आमाबेड़ा के बड़ेतेवड़ा में धर्मांतरित पिता के शव को उखाड़ कर बाहर ले जाने का विरोध इतना बड़ा की शव उखाड़ने के बाद भी शांत नहीं हो सका।बल्कि इस विरोध में अंतागढ़ के एएसपी आशीष बछोर समेत कई जवान एवं उसेली सरपंच और कई ग्रामीण घायल हो गए हैं।इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।लोगों के सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के बीच झूमा झटकी होने से ऐसा हुआ।