बड़वानी: बड़वानी से इंदौर जा रही 2 बसों के चालक, परिचालक और मालिक के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट, हुए घायल
बड़वानी से इंदौर चलने वाली बस के मालिक सहित दूसरी बस पर तैनात चालक और क्लीनर से मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामल सामने आया हैं। दरअसल अलसुबह बड़वानी से इंदौर चलने वाली 2 कुमावत बसों के मालिक व स्टाफ से मारपीट हुई है, 1 बस को शहर के रेवा सर्किल पर एक कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने बस चालक और क्लीनर से मारपीट की वहीं अन्य घटना में मालिक से भी मारपीट की