घाटोल: खमेरा थानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर सरपंच संघ की बैठक आयोजित, घाटोल विधायक को दिया ज्ञापन
थानाधिकारी खमेरा श्री रमेशचंद्र को हटाने को लेकर घाटोल के हरो डेम पर समस्त सरपंचों की रविवार को बैठक आयोजित हुई। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से हटाने को लेकर पुरा प्रतिनिनिधि मंडल व वर्तमान विधायक नानालाल निनामा व पूर्व सांसद मानशंकर निनामा के निवास पर पहुंचे और जिला कलेक्टर नाम ज्ञापन दिया।