ताखा: कस्बा ऊसराहार में लीक पाइपलाइन से हर दिन हो रही पानी की बर्बादी
Takha, Etawah | Sep 16, 2025 *कस्बा ऊसराहार में लीकेज पाइप लाइन से हर दिन पानी की बर्बादी*: आपको बताते चलें आज दिन मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे देखा तो हर घर जल योजना की पाइप से हजारों लीटर पानी बह रहा, सड़क पर बना गड्डा ताखा विकास खंड के कस्बा ऊसराहार में हर घर जल योजना की पाइपलाइन में रिसाव से प्रतिदिन जहरों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।