सुल्तानपुर: महिला थाना प्रभारी द्वारा एक जोड़े की विदाई कराई गई, पति-पत्नी में लंबे समय से था विवाद
सुल्तानपुर जिले की महिला थाने की पुलिस ने लंबे समय से पति पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद को सुलझवा कर एक साथ रहने पर राजी करके उनकी विदाई कराई मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 3 बजे सुल्तानपुर जिले के महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती हंसमती ने अपने मय टीम के साथ मिलकर पति पत्नी के लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद को साथ में बैठा कर सुलझवाया और साथ म