अररिया: नगर थाना पुलिस ने ठाकुरबाड़ी रोड स्थित किराना दुकान में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार
Araria, Araria | Sep 18, 2025 अररिया नगर थाना पुलिस ने शहर के ठाकुरबाड़ी रोड वार्ड संख्या 23 स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर तीन बोतल इंपीरियल ब्लू,एक बोतल राॅलय स्टैग व 15 पीस ट्रैटा पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है.