सूखापाली में महिला समूह की दीदियां 25 एकड़ में करेंगी अमरूद की सामूहिक खेती
9 नवंबर 2025 दिन रविवार को 1:00 बजे कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की पहल पर अब ग्राम सूखापाली की स्वसहायता समूह की महिलाएं 25 एकड़ भूमि पर अमरूद की सामूहिक खेती करेंगी। कलेक्टर ने महिलाओं को खेती के लिए अतिक्रमणमुक्त भूमि उपलब्ध कराई है और 18 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है।