छीपाबड़ोद: हरनावदा शाजी में 69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
69वीं जिला स्तरीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन 19 वर्ष आयु वर्ग में हरनावदाशाहजी, मांगरोल, दीगोद जागीर, सीसवाली की छात्रा क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। उद्धघाटन पहला मैच पीएम श्री राबाउमावि मांगरोल टीम और राउमावि दीगोद जागीर टीम के बीच खेला गया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पीएम श्री राबाउमावि मांगरोल टीम ने 3 विकेट गवाकर आठ ओवर में 62 रन बनाएं। द