गाज़ीपुर: मंत्री विजय लक्ष्मी ने पूर्व की सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को किया गुमराह, अब गुंडे-माफियाओं की नहीं होगी सुनवाई
गाजीपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार की शाम 5 बजे मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जन चौपाल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए।