बमोरी: बमोरी थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी मिली
Bamori, Guna | Nov 24, 2025 दिनांक 23 नवम्बर 2025 को जिले के बमौरी थाने पर एक पिता की ओर से अपनी 16 वर्षीय पुत्री के दिनांक 22-23 नवम्बर 2025 की रात से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । जिस पर से बमौरी थाने पर अपराध क्रमांक 277/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने अपहृत बालिका की तलाश प्रारंभ की गई एवं इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिससे संकलित |