चान्हो थाना क्षेत्र के चूटियो गांव निवासी अर्जुन शाही (पिता– द्वारिका शाही) का शव मंगलवार को ताला पंचायत के बदरी गांव स्थित एक कुंए से बरामद किया गया। अर्जुन शाही बीते 18 जनवरी से लापता था, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। आज ग्रामीणों ने बदरी गांव के एक कुंए में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय...