बुढ़ाना: बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल में 5 दिवसीय सनातन सत्संग में पंचमहाभूत और त्रिदोष पर प्रकाश डाला गया
बुढ़ाना के बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल में पांच दिवसीय सनातन सत्संग मे श्री सुशील चंद्र बलूनी ने मानव जीवन के मूलाधार पंच महाभूत और त्रिदोष पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने बताया पित्त और कफ ये त्रिदोष मनुष्य के आंतरिक संतुलन के आधार हैं और जब पंचमहाभूतों के साथ इनका उचित संभावित होता है तब स्वास्थ्य बुद्धि शांति और तेज अपने सर्वोच्च रूप में प्रकट होते हैं