मोहनिया: स्टूवरगंज बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लगभग ₹6 लाख का हुआ नुकसान
मोहनिया नगर के वार्ड 7स्थित स्टूवरगंज बाजार में युव राज ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग लगभग ₹5/6 लाख का सामान जलकर हुआ राख स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू।डड़वा निवासी पप्पू कुमार ने शनिवार की सुबह मीडिया को जानकारी 10:AM बजे बताया कि मुझे आस पास के लोगों ने जानकारी दी लगभग ₹6लाख का काफी नुकसान हुआ है