जबलपुर: साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी
प्रयागराज साहिब गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश अवसर पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकाली गई पंच प्यारों के अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई सेवा कार सड़कों पर झाड़ू लगाकर पानी डालकर फूल छीडकर सड़कों को पवित्र कर रहे थे फिर शोभा यात्रा आगे बढ़ रही थी गुरुद्वारे की छात्राएं ढोल ताशे पर गुरु जी की महिमा धुन बजा रही थी महिलाएं कीर्तन भजन गाती चल रही