तिंवरी: तिंवरी में क्षत्रिय युवक संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, समाज के 121 लोगों ने सीखा अनुशासन, बौद्धिक खेल और शौर्य गाथाएं
क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर तिंवरी के भलासरिया गांव में सोमवार को संपन्न हुआ।शिविर में तिंवरी और ओसियां तहसील सहित जिले भर से 121 क्षत्रिय बंधुओं ने हिस्सा लिया।प्रांत प्रमुख पदमसिंह ने बताया कि शिविर में प्रातःजागरण से रात्रि विश्राम तक की दिनचर्या निर्धारित थी।कार्यक्रम में प्रार्थना,यज्ञ और शारीरिक खेल शामिल थे।सोमवार शाम 5बजे