तेलंगाना के काजीपेठ रेलवे स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित 58 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खो-खो एसोसिएशन आफ बिहार की पुरुष व महिला में लखीसराय जिला के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सोमवार अपराह्न 1 बजे एसोसिएशन के जिला सचिव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन खिलाड़ियों को रविवार एवं सोमवार के बीच रात में तेलंगाना भेजा गया.