शाहजहांपुर: चौक कोतवाली क्षेत्र में पुल की रेलिंग और कार की छत पर स्टंट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, शांति भंग में कार्रवाई
दरअसल पुल की रेलिंग और कार की छत पर खतरनाक स्टंट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों अभिषेक सिंह, सिवेक यादव और पार्थ सिंह के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें युवक खतरनाक स्टंट करते दिख रहे थे।