दिनारा थाना क्षेत्र का एक मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के आरोपितों ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। संध्या 06 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के सुधीर कुमार,टकलु कुमार, अजीत राम तथा दीपक कुमार सहित सात आरोपितों क घर पुलिस द्वारा विगत 16 जनवरी को इश्तिहार चिपकाए गए थे जहां आरोपितों ने पुलिस दविस के कारण उक्त चारों आरोपितों ने न्य