रुदौली: जगमगाते दीपक और झालरों के रंग-बिरंगे प्रकाश के उत्सव दीपावली पर्व को लेकर रुदौली तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में रही रौनक
रुदौली तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कस्बा और बाजार स्थित दुकानों में चिवरा, मिठाई, मोमबत्ती, फल, मिट्टी के पात्र और मूर्तियों से रविवार को भरी दिखाई दी, शनिवार को धनतेरस से ही बाबा बाजार, नेवरा बाजार, सैदपुर, पटरंगा मंडी, रुदौली कस्बा, मवई सहित अन्य चौराहों पर मेले जैसा माहौल रहा, जहां मिट्टी के दिए और खिलौने की बिक्री करते कुम्हार समाज के लोग दिखे।