पीलीभीत: धनाराघाट शारदा नदी में नाव संचालन बंद, हजारा क्षेत्र के लोगों को बढ़ी परेशानी
पीलीभीत पूरनपुर के धनाराघाट स्थित शारदा नदी में चल रही नाव सेवा को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बंद करवा दिया गया है। प्रशासन के इस निर्णय से हजारा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बारिश के मौसम में पेंटून पुल हटा दिया जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती हैं। अब नाव बंद होने से बढी परेशानी।