तिलोई: फुरसतगंज में सुरक्षा के साथ मनाएं दिवाली
Tiloi, Amethi | Oct 18, 2025 शनिवार शाम करीब 5 बजे डा विनय वर्मा ने बताया कि दिवाली खुशियों और रोशनी का पर्व है, परंतु पटाखों की लापरवाही हादसों का कारण बन सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें और बच्चों को बड़ों की देखरेख में ही आतिशबाजी करने दें। सिंथेटिक कपड़ों से बचें, खुले स्थान पर ही पटाखे जलाएं और पास में पानी या रेत जरूर रखें।