हिसार: डाटा गांव की बेटी ओशीन डाटा ने एशियन यूथ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, गांव में जश्न
Hisar, Hissar | Oct 29, 2025 हिसार जिले के डाटा गांव की बेटी ओशीन डाटा ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओशीन की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर है। गांव लौटने पर लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से ओशीन का गर्मजोशी से स्वागत किया।