ज़मानिया: जमानिया में अनुरक्षण माह के अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने किया निरीक्षण
जमानिया में अनुरक्षण माह के अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह दस बजे जमानिया, सबलपुर और गोहदा उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम के पैनल, ट्रांसफार्मरों पर लगे एल.ए., सिलिका जेल, इनकमिंग-आउटगोइंग फ्यूज समेत अन्य उपकरणों की बारीकी से जांच की और जहां कमियां मिलीं।