सागर नगर: सागर: पंतनगर से प्रतिष्ठित परिवार की जर्मन शेफर्ड काजू लापता, पता बताने वाले को ₹10 हजार का इनाम
दरअसल सागर शहर के थाना मोतीनगर क्षेत्र में पंतनगर वार्ड के रहने वाले शहर के जाने माने ढोलक बीड़ी वाले मनोज जैन के घर से उनके परिवार के सदस्य की तरह रहने वाली मादा जर्मन शेफर्ड उर्फ काजू अचानक लापता हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 5 बजे मीडिया से चर्चा में मनोज जैन ने बताया कि दिवाली के समय पटाखों की आवाज से उनकी काजू डर रही थी, वह यहां वहां छुप कर...