बरहज: देवरिया में SS माल धर्मांतरण मामलों को लेकर प्रदर्शन, हिंदू संगठन का बयान आया सामने
Barhaj, Deoria | Sep 16, 2025 एसएस माल धर्मांतरण मामले को लेकर मंगलवार दोपहर 12:00 बजे बड़ा प्रदर्शन हुआ ,हिंदू संगठन ने एस एस माल के मालिक की पत्नी तरन्नुम की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग,एस एस माल मामले में आरोपी है तरन्नुम गनी, हिंदू संगठन के प्रमोद कुमार मिश्रा हिन्दू नेता जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस कार्रवाई में इतना विलंब क्यों।