झंझारपुर: बारिश के बाद कमला नदी में जलस्तर बढ़ा, झंझारपुर के परतापुर में बना चचरी पुल बहा
झंझारपुर में तीन दिनों के बाद वर्षा थमी मगर कमला नदी में पानी बढ़ गई। पानी की तेज धार में परतापुर के समीप छठ पर्व के अवसर पर बनाए गए बांस के चचरी पुल ध्वस्त हो गए। पूरा चचरी पुल बीच से विखंडित होकर नदी के दूसरी धार में सिमट गया है।