परसा: बलिगांव गंडक नदी घाट पर मिर्गी का दौरा पड़ने से युवक की हुई मौत
Parsa, Saran | Sep 14, 2025 जीविकापुत्र पर्व पर मछली मारने के लिए गंडक नदी बलिगांव गए माड़र गांव निवासी धीरज कुमार की मिर्गी का दौरा पड़ने से नदी घाट पर मौत हो गई.मृतक मजदूरी का काम करता था और सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ असलम ने....