फतेहाबाद: फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी उदयराज में सर्प दंश से 3 वर्षीय अबोध बालिका की मौत, घर में मचा कोहराम
Fatehabad, Agra | Oct 27, 2025 फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी उदयराज में एक तीन वर्षीय बालिका को सर्प ने काट लिया । परिजन उसे बायगीर एवं अन्य स्थानों पर ले गए। बाद में गंभीर अवस्था में फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परंतु उसकी मौत हो गई। अधीक्षक के मुताबिक समय से एंटी स्नेक वाइन लगाई जाती तो बच्ची  को बचाया जा सकता था। बाद में रविवार को बच्ची का  अंतिम संस्कार कर दिया गया।