मंझनपुर: प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा, मंझनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
कौशाम्बी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंझनपुर नगर पालिका परिषद की ओर से भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंझनपुर चौराहा से डायट मैदान तक सफाई कर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फौजी और अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह खुद झाड़ू लगाते हुए नजर आए।