दीपनगर थानां की पुलिस ने चोरी की नीयत से घर मे घुसने के मामले में एक युवक को मघड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नवादा जिले मस्तान गंज निवासी घनेश्वर प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार है। दीपनगर थानां के पुलिस कर्मी ने सोमवार की दोपहर 2 बजे बताया की परीक्षा देने के लिए रिश्तेदार के यहाँ आया था रात में उनके गोतिया के घर मे चोरी के नियत से घुसा था उसी मामले