सरमेरा: सरमेरा में बारिश और हवा से धान की फसल खराब, किसान चिंतित
नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड में पिछले दो दिनों से हो रही तेज़ बारिश और हवा ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित है। तेज हवा और पानी के कारण धान की फैसले जमीन पर गिर गई है।