खंडवा: खंडवा रामपुरा में सुतली बम फटने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
रामपुरा में मंगलवार सुबह बच्चों द्वारा जलाए गए सुतली बम के फटने से पवन गंभीर रूप से घायल हुआ। बम पर रखा गिलास टूटकर उसके सीने पर लग गया। घायल को भाई ने तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाया। अन्य किसी को चोट नहीं आई। उपचार जारी, स्थिति स्थिर। यह जानकारी मंगलवार सुबह 7:30 के लगभग की है।