विरार स्थित विद्युत प्रशिक्षण केंद्र, ईएमयू कारशेड द्वारा ‘रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष’ का जश्न मनाया गया!
4 views | Maharashtra, India | Feb 8, 2025 विरार स्थित विद्युत प्रशिक्षण केंद्र, ईएमयू कारशेड द्वारा ‘रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष’ का जश्न मनाया गया! ईएमयू कारशेड, विरार द्वारा ड्राइंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और ‘कविता पाठ’ सहित कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया। उत्सव को जीवंत रखने के लिए कर्मचारियों, छात्रों और बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।