बंजरिया: चैलाहा वार्ड बारह में डेढ़ माह से नल जल का पाइप फुटने के कारण लोगों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पीने का पानी
चैलाहा वार्ड बारह में पिछले डेढ़ माह से नल जल योजना खराब हो जाने के कारण वार्ड के लोगो को पीने का स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार दो बजे अपनी समस्या बताते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। बताया कि पाईप फट कर खेतो में प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ पानी बर्बाद हो रहा है। जबकि ग्रामीण चापाकल का पानी पीने को मजबूर है।