झालरापाटन: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 19वां दीक्षांत समारोह, 362 जवानों ने ट्रेनिंग पूरी कर कर्तव्य की शपथ ली
राजस्थान पुलिस के बेड़े में आज से 362 जवान शामिल हो गए। झालरापाटन में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अब यह राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जवानों के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे झालरापाटन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।