पथरगामा: चक्रवर्ती तूफान 'मोंथा' से पथरगामा में नदी का जल स्तर बढ़ा, जनजीवन अस्त-व्यस्त और धान की फसल बर्बाद
पथरगामा प्रखंड में शनिवार को 4:00 बजे सुबह सापीन नदी एवं सुंदर नदी काजल अस्तर बड़ा। चक्रवर्ती तूफान मोंथा का प्रभाव देखने को मिला। प्रखंड क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि लगातार बारिश से जैन जीवन पुरी तरह प्रभावित है वहीं नदी का जल स्तर बढ़ा है। खेतों में पानी भर जाने से किसने के मेहनत पर पानी फिर गया है चक्रवर्ती तूफान मोंथा आने से तैयार धन की