दमोह में 11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित सांसद खेल महोत्सव के बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में रहली के विक्रम जैन और प्रकाश मिश्रा एसडीओपी रहली विजेता रहे। प्रतियोगिता में न बैडमिंटन खेल में ओपन प्रतिस्पर्धा में पुरुष सिंगल/डबल और पुरुष 40 वर्ष से अधिक के सिंगल/डबल का न आयोजन 11-13 दिसबर को इनडोर स्टेडियम दमोह मे आयोजित की।