मानिकपुर सतना मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बुधवार शाम 4 बजे, प्रतापपुर मध्यप्रदेश से गौरिया गांव जा रहे चालक, मिथलेश सिंह पुत्र श्यामले सिंह व सवारी जयप्रकाश बाइक न0 MP 19 NB3027 से आ रहे थे, तभी हल्दी डाँडी के पास रास्ता पार कर रही वृद्धा,बब्बू पत्नी जौहरी प्रसाद को बाइक की जोरदार टक्कर लग गई, जिसे गंभीर स्थिति में CHC में भर्ती करवाया गया है।