9 जनवरी दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे संतोष प्रजापति ने बताया कि पोस बड़ा महोत्सव के दौरान भोमिया जी महाराज और खाटू श्याम जी के आकर्षक झांकी सजाई गई भोमिया जी महाराज और खाटू श्याम जी के पूरी पकौड़ी हलवे का भोग लगाया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को दोन प्रसदीय और पंकद प्रसादी दी गई इस दौरान श्रद्धालुओं ने उस में संपूर्ण विभाग लिया ।