सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े समेत डेढ़ सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
सारंगढ़ बिलाईगढ़ सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े समेत डेढ़ सौ से अधिक महिला-पुरुष जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे। लालाधुरवा, धौराभांठा, जोगनीपाली, सरसरा और कपीसदा (ब) गांव के ग्रामीण भी विरोध प्रदर्शन में शामिल। ग्रीन सस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. कंपनी द्वारा जमीन में ओपन खदान खोदने के प्रस्ताव का विरोध तेज। 24 सितंबर को ग्