नजीबाबाद: भागू वाला में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
26 नवंबर को 10:00 प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नजीबाबाद विधानसभा के भागूवाला मंडल के शक्ति केंद्र मंडावली के बूथ संख्या 33,34,92,93,94 पर प्रभारी के रूप में नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल , मंडल अध्यक्ष कमल सैनी व मंडल महामंत्री सचिन देशवाल ,अनुज चौधरी शक्ति केंद्र संयोजक बबलू सैनी आदि मौजूद रहे।