मोरंग: किन्नौर के ठोपन समीप गर्म पानी में मनाही के बावजूद लोग धो रहे गंदे कपड़े, वीडियो आया सामने
Morang, Kinnaur | Sep 21, 2025 ठोपन समीप प्राकृतिक गर्म पानी मे रारंग पंचायत द्वारा लोगों के नहाने के लिए सुविधाएं रखी गयी है।और इस जगह पर कपड़े धोने पर कई वर्षो से प्रतिबंध है।लेकिन रविवार शाम करीबन 5:30 बजे के आसपास कुछ लोगों द्वारा यहाँ पर कपड़े धोने का मामला सामने आया है।जिसका वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पंचायत उपप्रधान रंजीत नेगी को व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजा है।