श्याम मिलन भजन संध्या का आयोजन जैन मंदिर प्रांगण केवलारी में किया गया विगत वर्षनुसार इस वर्ष भी नगर के श्याम परिवार के भक्तों द्वारा नववर्ष में श्याम मिलन भजन संध्या का कार्यक्रम का स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण केवलारी में आज 6 जनवरी दिन मंगलवार रात्रि 7 बजे प्रारंभ हो गया है। श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में बाबा श्याम को स्थानी