रोहट: मांडावास में पथ संचलन निकाला गया, पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत
Rohat, Pali | Oct 12, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में माण्डावास मे रविवार सुबह पथ संचलन का आयोजन किया गया यह संचालन विभिन्न मार्गों के होते हुए विद्यालय परगना में संपन्न हुआ पथ संचलन में ग्रामीणो व सरपंच ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया