डोमचांच प्रखंड खरखार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने शनिवार को 5 बजे बताया कि डोमचांच के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। कोडरमा–जमुआ आरसीडी रोड से तहसील कचहरी फुलवरिया तक 1.50 किलोमीटर सड़क तथा शिवपुर रेलवे पुल से लहरियाटांड–रतनपुर होते हुए मसमोहना पुल तक लगभग 4 किलोमीटर कालीकरण सड़क सह गार्डवाल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है।