अल्बर्ट एक्का (जारी): ग्रामीणों ने चंदा और श्रमदान से बनाई दो किमी सड़क, जिप सदस्य ने किया उद्घाटन
जारी प्रखंड के सीसीकरमटोली पंचायत के रेंगारी गांव के ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता और मेहनत की मिसाल पेश की है। बुधवार दिन के 2 बजे गांव के लोगों ने स्वयं चंदा और श्रमदान के माध्यम से दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया। इस सराहनीय कार्य की अगुवाई जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक ने की और उनके हाथों सड़क का उद्घाटन किया गया।