मेसकौर: प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ
Meskaur, Nawada | Oct 28, 2025 मेसकौर प्रखंड के ऐतिहासिक सीतामढ़ी धाम समेत विभिन्न घाटों पर लोक आस्था का चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु और छठव्रतियां उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सीतामढ़ी तालाब, कटघरा और झिकरुआ सरोवर सहित अन्य घाटों पर पहुंचने लगे।  6 pm ,,