शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के दर्जनों इलाकों में करहा अतिक्रमण के कारण रुका खेतों का पानी, फसल बर्बाद
शिवसागर प्रखंड क़े दर्जनों इलाकों में करहा अतिक्रमण होने से खेतो में भरे पानी रुक गया है। जहाँ खेतो में पानी भरने से किसानों क़े फ़सल बर्बाद हो रहे है।अतिक्रमण होने को लेकर रविवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब जानकारी देते हुए मदेनी गाँव क़े ग्रामीण संजय पासवान ने कहा की इन दिनों खेतो में पानी भरने से हमारे फ़सल बर्बाद हो रहे है।