कैराना: भूरा गांव में बिना अनुमति सभा करने के आरोप में एसडीपीआई के पदाधिकारियों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Sep 22, 2025 कैराना कोतवाली में उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सोम ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि 19 सितंबर की शाम पांच बजे से छह बजे तक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई के सचिव इसरार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवास पर भूरा गांव में बिना अनुमति के सभा की गई। सभा में एसडीपीआई के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।