पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया गुलाबबाग जीरो माइल स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान में सभी तैयारियाँ पूरी, विधायक विजय खेमका ने लिया जायजा
पूर्णिया जिले के गुलाबबाग जीरो माइल स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप का विधायक विजय खेमका ने रविवार को शाम के लगभग 4 बजे दौरा किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मैदान में लगभग सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।इस मौके पर विधायक ने कहा कि कल का दिन सीमांचल और बिहार की जनता के लिए नई उम्मीदों, नए अवसरों और विकास के नए युग की शुरुआत लेकर आएगा।